KVS Region Information

केंद्रीय विद्यालय संगठन, शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन है।
1965 में अपनी स्थापना के बाद से, केन्द्रीय विद्यालय संगठन का यह प्रयास रहा है कि स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और गति को आगे बढ़ाया जाए, राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित की जाए एवं बच्चों में "भारतीयता" की भावना पैदा की जाए।
केंद्रीय विद्यालय संगठन, कोलकाता संभाग 1980 में अस्तित्व में आया, जो केंद्रीय विद्यालय संगठन के 25 संभागों में से एक है, कोलकाता संभाग के अतर्गत 64 केन्द्रीय विद्यालय आता है, जो पश्चिम बंगाल और सिक्किम में स्थित है (पश्चिम बंगाल में 62 के.वि. तथा सिक्किम में 02 के.वि.), इसमें 31 सिविल सेक्टर के.वि., 23 डिफेंस सेक्टर के.वि., 06 प्रोजेक्ट सेक्टर के.वि. तथा 02 आई.एच.एल. सेक्टर के.वि. हैं।